scorecardresearch
 

शाहरुख-सलमान में हो गई 'जय-वीरू' वाली दोस्ती, जानें साथ कहां आएंगे...

इन दिनों शाहरुख खान और सलमान खान में खूब याराना लग रहा है. फिल्में प्रमोट करने और पार्टी करने के बाद अब ये एक साथ यहां नजर आएंगे...

Advertisement
X
शाहरुख और सलमान
शाहरुख और सलमान

Advertisement

मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान चार दिसंबर को आयोजित होने वाले स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स कार्यक्रम की सह-मेजबानी करेंगे. एक सूत्र के मुताबिक, 'दोनों खान के लिए मजेदार संवाद के भाग तैयार हैं. शाहरुख खान की हाजिर जवाबी व अाकर्षण और सलमान की बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग देखकर दर्शक निश्चित तौर पर उनकी और प्रस्तुति देखने की मांग करेंगे.'

बता दें कि यह खबर सलमान द्वारा शाहरुख- अनुष्का अभिनीत फिल्म के पहले लुक को जारी करने के बाद आई है.

9 साल बाद बनेगी रणबीर-सोनम की जोड़ी...

मंगलवार को सलमान ने ट्वीट किया था - शाहरुख की फिल्म आ रही है. तारीख मैंने तय कर दी है. तुम लोग नाम तय करो. अनुष्का शर्मा, इम्तियाज अली को शुभकामनाएं.

इसी के साथ शाहरुख और अनुष्का की तस्वीर वाले पोस्टर पर 11 अगस्त, 2017 लिखा हुआ है. इस पर अनुष्का ने जवाब देते हुए कहा, 'यह क्या है शाहरुख खान? हमारी फिल्म की रिलीज की तारीख तय हो गई है.'

Advertisement

फरहान अख्तर ने 'रईस' पर कुछ ये कहा...

इस पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है और फिल्म का नाम अभी तय किया जाना बाकी है.

फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख के साथ काम करने वाली उत्साहित आलिया भट्ट ने लिखा कि अगस्त अभी बहुत दूर है और वह फिल्म का नाम जानने लिए और इंतजार नहीं कर सकतीं.

शाहरुख ने बताया, अरमान कोहली की वजह से मिला इंडस्ट्री में मौका...

अनुष्का शर्मा ने आखिरकार ट्वीट किया, 'दोस्तों आप लोग 11 अगस्त 2017 को नोट कर लें. जिसकी तलाश में आप लोग हैं, लोग कर रहे हैं वह आपकी तलाश में है.

 

Advertisement
Advertisement