scorecardresearch
 

द लायन किंग से पहले इस हॉलीवुड फिल्म के लिए बेटे संग डबिंग कर चुके हैं शाहरुख खान

द लायन किंग हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म में मुफासा और सिम्बा के किरदारों के लिए डबिंग करेंगे.

Advertisement
X
आर्यन और अबराम के साथ शाहरुख खान.
आर्यन और अबराम के साथ शाहरुख खान.

Advertisement

हम सभी बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग के साथ अपने बचपन की यादों को ताजा करने वाले हैं. पिछले महीने अलादीन के रिलीज होने के बाद अब डिजनी जल्द ही लाइव एक्शन फिल्म द लायन किंग को रिलीज करने वाला है. ये फिल्म 1994 में आई एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग का लाइव एक्शन रीमेक है और ये कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है.

फिल्म जंगल बुक के डायरेक्टर और मार्वल की सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन के एक्टर जॉन फाव्रो ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. द लायन किंग के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर देखने के बाद अब डिजनी भारतीय फैंस को एक खास तोहफा दे रहा है. हाल ही में इस बात का ऐलान किया गया था कि द लायन किंग हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. अब खबर है कि बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म में मुफासा और सिम्बा के किरदारों के लिए डबिंग करेंगे.

Advertisement

शाहरुख और आर्यन ने इस बात का हिंट भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच वाले दिन भी दिया था, जब उन्होंने भारतीय जर्सी पहनकर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके पीछे मुफासा और सिम्बा के नाम लिखे थे. बाद में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि ये बाप-बेटे की जोड़ी फिल्म द लायन किंग में अपनी आवाज देने वाली है.

View this post on Instagram

Glad to be a part of this journey... a timeless film. Voicing it in Hindi with my own Simba. The last time we did a film was around 15 years ago and it was ‘Incredible’ and this time around its even more fun. Hope everyone enjoys it 19th July onwards. #TheLionKing @disneyfilmsindia

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख और आर्यन किसी फिल्म के लिए अपनी आवाज दे रहे हैं. साल 2004 में शाहरुख और आर्यन ने मिलकर हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म द इनक्रेडिबल्स में अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख ने मिस्टर इनक्रेडिबल और आर्यन ने उनके बेटे डैश को अपनी आवाज दी थी. इतना ही नहीं साल 2003 में आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी शाहरुख और आर्यन ने काम किया था. इस फिल्म में आर्यन ने शाहरुख के बचपन का किरदार निभाया था.

Advertisement

द लायन किंग के बारे में शाहरुख ने कहा, "द लायन किंग ऐसी फिल्म है जो मेरे पूरे परिवार को बेहद पसंद है और हमारी दिलों में खास जगह रखती है. एक पिता के रूप में मैं मुफासा से अपने आप को जोड़ सकता हूं क्योंकि जैसा रिश्ता मुफासा का उनके बेटे सिम्बा से है वैसे ही मेरा मेरे बेटे से है."

शाहरुख ने कहा, "द लायन किंग की लीगेसी टाइमलेस है और अपने बेटे आर्यन के साथ इस आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए और ज्यादा स्पेशल है. हमें इस बात की खुशी भी है कि अबराम इस फिल्म को देखेगा."

बता दें कि फिल्म द लायन किंग भारत में 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.  

Advertisement
Advertisement