शाहरुख खान के नए शो टेड टॉक्स इंडिया में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप जल्द ही आने वाली हैं. ताहिरा ने अपने एपिसोड के शूट से कुछ फोटो पोस्ट कर बताया कि कैसे उन्हें शाहरुख के शो पर आने के बारे में बताया.
ताहिरा ने ट्विटर पर शाहरुख खान संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, '#TEDTalksIndiaNayiBaat के स्टेज पर जाकर अच्छा लगा. आज शाम 9.30 बजे आप मुझे टीवी पर देखेंगे. इन सभी में से आखिरी फोटो हमेशा संजो कर रखने लायक है. (और मेरे बाल उनके (शाहरुख) के खूबसूरत बालों को तगड़ा कम्पटीशन दे रहे हैं.'
Super stoked to be on the stage of #TEDTalksIndiaNayiBaat, Tonight at 9.30pm on @starplus@hotstartweets @NatGeoIndia @starworldindia @TEDTalks @iamsrk
The last picture in this series is for keeps! ( also I am giving a tough competition to his lustrous hair😬) pic.twitter.com/HOKB6Olqnr
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) November 10, 2019
ताहिरा के इस मजेदार ट्वीट कर जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सबकुछ बढ़िया है! लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली ले लेता हूं. बाला की बीवी कहीं की!!! लव यू.'
Everything is good! But Baat Baal tak pahunch jai toh mein personally leta hoon....Bala ki Biwi kahin ki!!! Love you. https://t.co/5giKyzlUbg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 10, 2019
शाहरुख और ताहिरा की ये क्यूट सी मस्ती फैंस को तो पसंद आई ही, साथ ही आयुष्मान खुराना भी उनके फैन हो गए. आयुष्मान ने शाहरुख की बात का जवाब देते हुए लिखा, 'आप दोनों की ये बातें. #SRkian'
This banter though. Sigh. 🙏💛 #SRkian https://t.co/yWccJJlvAo
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 10, 2019
बता दें कि शाहरुख खान भी देशभर के करोड़ों लोगों की तरह शाहरुख खान के फैन हैं. बात करें आयुष्मान के प्रोजेक्ट्स की तो इस शुक्रवार, 8 नवंबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म बाला बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और जनता से खूब तारीफें मिल रहे हैं.