scorecardresearch
 

कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'शाहरुख रहते भारत में हैं, मन सदा पाकिस्तान में रहता है'

असहिष्णुता को लेकर देश में चल रही बहस के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही बता दिया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

असहिष्णुता को लेकर देश में चल रही बहस के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही बता दिया है.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ो कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या?

 

उन्होंने मुंबई बम धमाकों का भी जिक्र किया और ट्वीट किया, 'जब 1993 में बॉम्बे में सैंकड़ों लोग मारे गए तब शाहरुख खान कहां थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख कहां थे?

आज सारी दुनिया भारत व उसके नेतृत्व का मान कर रही है, ऐसे में यहां असहिष्णुता बढ़ने की बात करना, दुनिया के समक्ष भारत को कमजोर करना होगा.

आज सारी दुनिया भारत व उसके नेतृत्व का मान कर रही है, ऐसे में यहां असहिष्णुता बढ़ने की बात करना, दुनिया के समक्ष भारत को कमजोर करना होगा.

Advertisement

वहीं दूसरी विवादित हिन्दुत्व नेता साध्वी प्राची ने भी अभिनेता शाहरुख खान को 'पाकिस्तानी एजेंट' करार दिया जिसे उसी देश यानी पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए.

साध्वी प्राची ने कहा, 'शाहरुख खान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं, क्योंकि वह पाकिस्तानी विचारधारा दर्शाते हैं. ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.'

विश्व हिन्दू परिषद् की इस नेता का विवादों से पुराना नाता है . इससे पहले मार्च 2015 में ही उन्होंने 'हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने' को लेकर अभिनेताओं सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को निशाना बनाया था और युवाओं को बॉलीवुड की हस्तियों को आदर्श नहीं मानने की सलाह दी थी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान को खारिज करते हुए कहा कि मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.

Advertisement
Advertisement