सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं और इसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में हैं. फिल्म के एक पोस्टर की वजह से यह रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने अब उस सीन को हटा लिया है.
फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान को अंडरगारमेंट्स पहने और गले में नोटों की माला व कृपाण लटकाए दिखाय गया था. इसी सीन पर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दी गई थी. इस याचिका के जवाब में बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने एक हलफनामा दिया जिसमें बताया गया कि जिस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी उसे मेकर्स ने हटा दिया है.
View this post on Instagram
फिल्म जीरो में अब कृपाण वाला वो सीन नहीं दिखाया जाएगा. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कहा, "बावजूद इसके कि फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया खंजर कृपाण नहीं था, फिल्म से उस सीन को हटाए जाने के बारे में कदम उठाए गए हैं. तकनीक और विजुअल इफैक्ट्स की मदद से उस हथियार को हटा दिया गया है और वहां पर एक तलवार टांग दी गई है.
View this post on Instagram
क्या था मामला?
नंबवर में बॉम्बे हाई कोर्ट में शाहरुख और फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एक याचिका दी गई थी, जिसमें सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने की बात कही गई थी. यह याचिका अमृतपाल सिंह खालसा द्वारा दी गई थी, जिसमें दृश्यों को हटाने की मांग की गई थी. बता दें कि इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान कर रही हैं.