फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जल्द ही एक साथ फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. आजकल शाहरुख और अनुष्का एक साथ पंजाब में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी दौरान वो पंजाब में अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख और अनुष्का फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख इस फिल्म में एक गाइड की भूमिका में हैं.
मुकाबलों के मारे, शाहरुख खान बेचारे, चौथी बार मिलेगी अक्षय से चुनौती
फिल्म के ऑन लोकेशन शूट की कुछ तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान पंजाबी के किरदार में हैं और सिर पर पगड़ी बांधे हुए हैं. जबकि अनुष्का एक पंजाबन के गेट अप में हैं.
करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!
इससे पहले ये दोनो स्टार्स 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं.