scorecardresearch
 

इस फिल्म में पहली बार पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिख सकते हैं शाहरुख खान!

एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को मधुर भंडारकर ने इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. एक्टर ने फिल्म की कहानी सुनी और उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद आई है.

Advertisement
X
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

Advertisement

मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर गालिब में शाहरुख खान पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. एक न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. उन्होंने इसकी कहानी सुनी और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है. हालांकि शाहरुख ने अभी तक फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है. यदि शाहरुख फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो फैन्स उन्हें पहली बार पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में देख पाएंगे.

बता दें कि हाल ही में शाहरुख की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई थी. फिल्म के पिट जाने के बाद उनकी छवि प्रभावित हुई है. हालत ये है कि सुपरस्टार के स्टारडम पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में शाहरुख को किसी मैजिक मूव की जरूरत है जिसकी वह लगातार फिराक में हैं. शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो उनमें से ज्यादातर कच्चे और कमजोर कंटेंट के चलते पिटीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Raees releases in Egypt & Jordan today. Hope u all enjoy it & thanks for watching Indian films. My love to u all.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

फूंक-फूंक कर कदम रख रहे शाहरुख-

ऐसा लगता है कि शाहरुख फिल्मों के चुनाव के मामले में इस वक्त फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. आमिर खान ने "सारे जहां से अच्छा" बिजी शेड्यूल की वजह से शाहरुख को दिला दी थी, लेकिन खबर है कि शाहरुख ने फिल्म करने से इनकार कर दिया है. अब ऐसे में क्या वह मधुर भंडारकर का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पिक करते हैं या नहीं ये देखना होगा.

View this post on Instagram

Every time the past weighs on ur heart, or the future frightens u..shut ur eyes & make him/her ur present.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

क्या है इंस्पेक्टर गालिब की कहानी-

यह एक यूपी बेस्ड फिल्म है जिसकी कहानी रेत खनन माफिया के खिलाफ भिड़ने वाले एक पुलिस ऑफिसर पर है. फिल्म के लिए मधुर पिछले 6-7 महीने से रिसर्च में जुटे हुए थे और यदि शाहरुख इस प्रोजेक्ट के लिए हां करते हैं तो जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement