एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक शादी के दौरान का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने मेकअप मैन की बहन की शादी अटेंड करने पहुंचे. वायरल वीडियो में शाहरुख ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. शादी में पहुंचकर एक्टर ने दूल्हा-दुल्हन को गले भी लगाया और शादी की शुभकामनाएं दी. इंटरनेट पर शाहरुख का ये वीडियो छाया हुआ है.
वीडियो में शाहरुख की फैन फॉलोइंग साफ देखने को मिल रही है. जैसे शाहरुख स्टेज पर पहुंचते हैं सभी लोग खड़े हो जाते हैं और हूटिंग करने लगते हैं और उनसे मिलने के लिए बैचेन दिखे. ये वीडियो शाहरुख के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर एक फैन ने लिखा- “He is the real king!”तो वहीं एक यूजर ने लिखा- सादगी का लेवल 100 है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं. फिल्म को लेकर काफी अच्छा खासा बज बना रहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई.
View this post on Instagram
शाहरुख ने हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को अपने फिल्मी करियर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी.