scorecardresearch
 

बादशाह खान ने ट्विटर पर आमिर और सलमान को पीछे छोड़ा

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान सोशल मीडिया पर भी बादशाहत कायम करने की ओर बढ़ रहे हैं. फिलहाल शाहरुख ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने दो साथी सलमान खान और आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान सोशल मीडिया पर भी बादशाहत कायम करने की ओर बढ़ रहे हैं. फिलहाल शाहरुख ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने दो साथी सलमान खान और आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

ट्विटर पर शाहरुख को फॉलो करने वालों की तादाद 90 लाख तक पहुंच गई है. उन्होंने आमिर खान और सलमान दोनों को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल ट्विटर पर सलमान खान को 80 लाख लोग फॉलो करते हैं, वहीं आमिर को करीब 60 लाख लोग. आमतौर पर देखा गया है कि शाहरुख सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी फिल्म और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

शाहरुख जल्द ही फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी नजर आएंगे. इन दिनों शाहरुख 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म इस दिवाली रुपहले पर्दे पर दस्तक देगी.

Advertisement
Advertisement