जब से सलमान खान और शाहरुख खान के बीच दोस्ती हुई है, तब से ये दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. कभी पार्टी तो कभी शोज और अब बात फिल्मों में कैमियो तक भी जा पहुंची है.
यह तो हमने आपको बता ही दिया था कि शाहरुख खान अपने दोस्त सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का हिस्सा होंगे. बहरहाल अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
10 साल बाद होगा 'करण अर्जुन' का मिलन...
सामने आई तस्वीरों में उनका लुक भी समझ आ रहा है. इन तस्वीरों पर जाएं तो 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख के चेहरे पर एक टैटू या बड़ा निशान बना होगा. इन तस्वीरों को नासिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. वहीं उनके भाई काजिम काजी ने भी सलमान और शाहरुख के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
With d 2 Kings of Indian Cinema...#tubelight #salmankhan #shahrukhkhan #srk #kings #Bollywood #cinema #NasirrKhan #Actor #ActorsLife pic.twitter.com/CB7G1rSrt2
— NASIRR KHAN (@khanasirr) January 15, 2017
अब यह लुक और तस्वीरें देखकर तो वाकई इन दोनों सितारों को देखने के इंतजार करना मुश्किल रहेगा. बहरहाल, सलमान खान और शाहरुख खान के फैन्स दोनों को एक साथ 'बिग बॉस' में देख सकते हैं. सलमान खान के इस शो पर शाहरुख खान अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'रईस' को प्रमोट करेंगे.