scorecardresearch
 

बर्थडे पर बढ़ती उम्र को लेकर बोले शाहरुख- जेंटलर बन रहा, यही अचीवमेंट

शाहरुख खान ने अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर खुलासा किया कि बढ़ती उम्र के साथ वो जेंटलर बन रहे हैं. उम्र को लेकर हुए सवाल के जवाब में कहा कि यही उनकी अचीवमेंट है.

Advertisement
X
बेटे अबराम के साथ शाहरुख
बेटे अबराम के साथ शाहरुख

Advertisement

शाहरुख खान ने अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर खुलासा किया कि बढ़ती उम्र के साथ वो जेंटलर बन रहे हैं. उम्र को लेकर हुए सवाल के जवाब में कहा कि यही उनकी अचीवमेंट है. शाहरुख ने कहा, फैन्स और दोस्तों का शुक्रिया, ऊपर वाले ने बहुत कुछ दिया है. कभी कुछ लिया नहीं. किंग खान ने यह भी बताया कि उन्हें किसने क्या गिफ्ट दिया.

बर्थ डे पर शाहरुख खान को बधाई देने आए थे, चोरों ने उड़ा लिए पर्स-मोबाइल फोन

आमिर ने भी दी बधाई

शाहरुख ने बताया कि उन्हें दुनियाभर से लोगों ने फोन और मैसेज कर बधाई दी है. कई सारे दोस्त बर्थडे सेलिब्रेट करने मुंबई भी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि आज भी कई दोस्त मिलने आ रहे हैं. आमिर खान ने भी उन्हें बधाई दी है. वो भी मिलने आना चाहते हैं. वो कुछ देर बाद आएंगे. शाहरुख ने उन प्रशंसकों का भी आभार जताया जो जन्मदिन के मौके पर बधाई देने के लिए रात भर मन्नत के बाहर जुटे रहे. शाहरुख ने कहा, यही एक दिन होता है जब वो दोस्तों और परिवार को वक्त दे पाते हैं.

Advertisement

बच्चों से नहीं मिला कोई गिफ्ट, अबराम ने शाहरुख से कहा- हैप्पी बर्थडे 'बर्थडे बॉय'

किसने क्या दिया

शाहरुख ने बताया कि उन्हें दुनियाभर से तोहफा और प्यार मिला. करण जौहर ने उन्हें एक बैग गिफ्ट किया जिस पर लिखा है- अचीवमेंट. शाहरुख अभी करण का तोहफा ठीक से नहीं देख पाए हैं. उनकी एक प्रशंसक ने उनपर एक किताब तैयार की है. शाहरुख ने कहा कि वो यह गिफ्ट नहीं ला सके. उसमें बहुत सी अच्छी-अच्छी बातें लिखी हैं. अगले जन्मदिन पर वो इसे पढ़कर सुनाएंगे. शाहरुख ने बताया, इस जन्मदिन पर उन्हें बच्चों की ओर से कोई गिफ्ट नहीं मिला. हालांकि अबराम ने उन्हें अपने अंदाज में बधाई देते हुए कहा- हैप्पी बर्थ डे, बर्थ डे बॉय.

Advertisement
Advertisement