करोड़ों दिलों की धड़कन बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान का आज 50वां बर्थडे है. किंग खान के फैन्स अपने स्टार के बर्थडे को लेकर हमेशा की उत्साहित हैं.
शाहरुख ने मुंबई में मीडिया के सामने इस अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया. किंग खान अपने 50वें जन्मदिन पर केक काटते हुए नजर आए.
Shah Rukh Khan celebrates his 50th birthday
in Mumbai. pic.twitter.com/63dkJA52qb
— ANI (@ANI_news) November 2, 2015
Shah Rukh Khan celebrates his 50th birthday
in Mumbai. pic.twitter.com/Au5LYfSGAy
— ANI (@ANI_news) November 2, 2015
हालांकि आधी रात को उन्होंने अपना जन्मदिन मुंबई के बांद्रा स्थित अपने बंगले 'मन्नत' में भी मनाया. शाहरुख ने पत्नी गौरी खान , बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ बर्थडे केक काटा. उसके बाद घर के बाहर स्थित फैंस का अभिवादन भी पूरी गर्मजोशी से किया. शाहरुख के घर के बाहर फैंस का जमघट आधी रात को ही लग गया था. उनके घर के बाहर आतिशबाजी भी हुई.