scorecardresearch
 

शाहरुख ने कुछ इस तरह किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट

करोड़ों दिलों की धड़कन बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान का आज 50वां बर्थडे है. किंग खान के फैन्स अपने स्टार के बर्थडे को लेकर हमेशा की उत्सा‍हित हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान अपने 50वें जन्मदि‍न का केक काटते हुए
शाहरुख खान अपने 50वें जन्मदि‍न का केक काटते हुए

करोड़ों दिलों की धड़कन बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान का आज 50वां बर्थडे है. किंग खान के फैन्स अपने स्टार के बर्थडे को लेकर हमेशा की उत्सा‍हित हैं.

Advertisement

शाहरुख ने मुंबई में मीडिया के सामने इस अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया. किंग खान अपने 50वें जन्मदिन पर केक काटते हुए नजर आए.

 

हालांकि आधी रात को उन्होंने अपना जन्मदिन मुंबई के बांद्रा स्थित अपने बंगले 'मन्नत' में भी मनाया. शाहरुख ने पत्नी गौरी खान , बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ बर्थडे केक काटा. उसके बाद घर के बाहर स्थित फैंस का अभिवादन भी पूरी गर्मजोशी से किया. शाहरुख के घर के बाहर फैंस का जमघट आधी रात को ही लग गया था. उनके घर के बाहर आतिशबाजी भी हुई.

Advertisement
Advertisement