आज से 27 साल पहले शाहरुख खान ने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में एंट्री की थी. 27 साल पूरे होने की खुशी में शाहरुख के फैंस ने उनके ट्विटर अकाउंट पर उन्हें बधाईयां दी हैं. वहीं शाहरुख ने भी वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को स्पेशल तरीके से धन्यवाद दिया है. इस वीडियो में शाहरुख अपने डेब्यू फिल्म दीवाना के बाइक सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख का यह बाइक अपीयरेंस कहीं उनके अगले प्रोजेक्ट का इशारा तो नहीं.
वीडियो में शाहरुख ने अपने डेब्यू फिल्म दीवाना के बाइक सीन को दोबारा क्रिएट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे फिल्म के गाने पर शाहरुख स्लो मोशन में बाइक चलाते हुए कैमरे के नजदीक आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स कहा है और बॉलीवुड में अपने सफर को अपनी जिंदगी का आधा जीवन बताया है.
Thank you for the awesome 27 years everybody and Thank you Sharad for the bikes! pic.twitter.com/UMg6k78C06
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2019
इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया कि वे शाहरूख को सालों से झेलते आ रहे हैं साथ ही शाहरुख ने कहा कि वे अपनी पहली फिल्म दीवाना में 'कोई न कोई चाहिए' गाने को गाते हुए एक मोटरसाइकिल पर आए थे और लोगों ने उन्हें अपने दिल में जगह दी है. ये इत्तेफाक है कि मोटरसाइकिल कंपनी में काम कर रहे उनके दोस्तों ने उन्हें दो मोटरसाइकिलें भेजी है. उनके दोस्त चाहते हैं कि वे (शाहरुख) दीवाना में किए गए स्टंट को फिर से दोहराएं. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस इसे शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट 'धूम 4' का हिंट समझ रहे हैं.
View this post on Instagram
शाहरूख खान की फिल्मों को लेकर अफवाहों का दौर चल रहा है. खबर थी कि शाहरुख खान डॉन के अगले पार्ट का हिस्सा होंगे. हालांकि बाद में फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर के नजदीकी सूत्रों ने इस अफवाह का खंडन किया. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान फिल्म का हिस्सा बनने में इंटरेस्टेड नहीं हैं. वहीं डायरेक्टर फरहान भी अपने एक्टिंग और म्यूजिक करियर को लेकर व्यस्त हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि शाहरुख की फिल्म दीवाना 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी. इसमें उन्हें दिव्या भारती के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म में शाहरूख के अलावा ऋषि कपूर भी थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल दिखाने में नाकाम रही थी. जीरो के बाद से ही शाहरुख खान फिल्मों से दूर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. शाहरुख हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में मुफासा के लिए डबिंग करते हुए नज़र आएंगे.