बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आज इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं. 25 जून 1992 को शाहरुख की पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी. 'दीवाना' में शाहरुख के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती थीं.
शाहरुख ने ट्वीट कर ये खुशी सबके साथ शेयर की. शाहरुख ने लिखा- हेक्टिक हफ्ता होने की वजह से मैं जल्दी सोने चला गया था. रात में नींद खुली तो याद आया कि मेरे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं. इतने दिनों तक मुझे झेलने के लिए शुक्रिया.
करण जौहर ने भी शाहरुख को इस मौके पर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बधाई दी है. करण ने लिखा- उन 25 सालों में से 22 साल मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला. लव यू भाई और सब चीजों के लिए शुक्रिया.Went 2 bed early cos been a hectic week.Woke up for no reason & realised I am 25 yrs old.Will deal with all this love tom.Thx for bearing me
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 24, 2017
बता दें कि करण जौहर ने डायरेक्टर के तौर पर अपनी बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख के साथ 'कुछ कुछ होता है' से की थी.Have had the honour of working with him for 22 of those 25 years....love you so much Bhai @iamsrk...And thank you for everything.....❤️❤️❤️ https://t.co/k4e5ouQ0IL
— Karan Johar (@karanjohar) June 24, 2017
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है.