बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फ्रांस के शीर्ष नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया है.
फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेंट फेबियस ने शाहरुख को मंगलवार को यहां एक समारोह में इस सम्मान से नवाजा.
शाहरुख ने इस मौके पर कहा ,‘मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिये शुक्रगुजार हूं. आज मेरी मां का जन्मदिन है और यदि वह जिंदा होती तो मुझे यह सम्मान पाते देख बहुत खुश होती. मैं सिर्फ अपने लिये नहीं बल्कि सैकड़ों फिल्मकारों की ओर से यह सम्मान ग्रहण कर रहा हूं.’
Moms b'day & Knight of the Legion of Honour. If she was alive apart from being extremely old she would be very happy.Thx all that is French.
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) July 1, 2014
इससे पहले, अमिताभ बच्चन को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.