scorecardresearch
 

घर पर सुहाना का फोटोशूट, नो मेकअप लुक में मां गौरी खान ने क्लिक की तस्वीरें

अब जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में सुहाना खान का घर पर ही एक फोटोशूट हो गया है. जी हां, सुहाना की मां गौरी खान ने खुद ही अपनी बेटी की सुंदर तस्वीरें क्लिक की हैं.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं. उनकी हर फोटो, हर वीडियो फैंस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. सुहाना की हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है, तभी से उनकी फोटो खूब सुर्खियां बटोरती है.

सुहाना का घर पर फोटोशूट

अब जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में सुहाना खान का घर पर ही एक फोटोशूट हो गया है. जी हां, सुहाना की मां गौरी खान ने खुद ही अपनी बेटी की सुंदर तस्वीरें क्लिक की हैं. इन फोटोज में सुहाना ने मेकअप नहीं किया है. सुहाना की इन फोटोज पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. सबसे ज्यादा फनी कमेंट एक्ट्रेस अनन्या पांडे का देखने को मिला है. अनन्या ने सुहाना से उनका ये टॉप मांगा है लेकिन उन्हें पता है कि वो देंगी नहीं. इस कमेंट पर सुहाना ने दो टूक कह दिया कि पहले वो उनके शॉट्स उन्हें वापस करें. अब अनन्या और सुहाना की ये ट्यूनिंग दिखना लाजमी है क्योंकि दोनों करीबी दोस्त हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

my mum took these 😋 @gaurikhan

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

View this post on Instagram

No hair !!!!! No make up !!!! Just my photography!!!!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

विष्णु पुराण की रेणुका ने किया था जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में काम

बॉलीवुड का वो बांवरा जो अचानक बन गया रियल लाइफ का खलनायक

कब हो रहा बॉलीवुड डेब्यू?

बता दें कि खबरें ऐसी भी आई थीं कि सुहाना खान ऑनलाइन ही बेली डांस सीख रही हैं. उनके ट्रेनर ने वो फोटो खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. सुहाना का एक नया टैलेंट देख फैंस काफी इंप्रेस थे. अब हर किसी को बस इसी बात का इंतजार है कि शाहरुख खान की बेटी बड़े पर्दे पर कब डेब्यू करती हैं.

Advertisement
Advertisement