शाहरुख खान को काम करना बहुत पसंद है और अपने हर इंटरव्यू में वह इस बात को दोहराते हैं. अब वह अपनी नई फिल्म को लेकर व्यस्त हो रहे हैं.
शाहरुख ने अपनी नई फिल्म 'फैन' को एक दिन में 15 घंटे दिए. वह कहते हैं कि उनका शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा. मनीष शर्मा निर्देशित 'फैन' आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक प्रशंसक की भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, 'एक बार फिर 'फैन' के संतोषजनक काम में दुष्कर 15 घंटे बिताए. शुक्रिया मनीष और आपकी 'फैन' टीम मेरे प्रति बहुत अच्छी है और साथ मुस्कुरा रही है.'
Finished once again a 15 hour gruelling day of satisfying work on Fan. Thanks Maneesh & ur Fan Team…being so nice to me & smiling along.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 8, 2014
शाहरुख ने पूर्व में कहा था कि यह फिल्म उनके प्रशंसकों की जमात को समर्पित है. उन्होंने एक बार कहा था, फैन एक 'पारिवारिक' फिल्म है. यह परिवार है, जो आप मेरे लिए बन गए. जो मेरे पास नहीं था. मैं आप सभी की तरह ही खूबसूरत बनना चाहता हूं. शुक्रिया.'