scorecardresearch
 

25 साल के करियर में एक बार शूटिंग पर नहीं पहुंचे थे शाहरुख, फराह थीं वजह

फराह खान ने शाहरुख खान का एक सीक्रेट शेयर करते हुए कहा है कि उनकी वजह से शाहरुख अपने 25 साल के करियर में एक बार शूट पर नहीं आए थे. दरअसल, फराह ने शाहरुख के साथ एक मजाक किया था, जिसके बाद शाहरुख शूट पर ही नहीं आए थे.

Advertisement
X
फराह खान, शाहरुख खान
फराह खान, शाहरुख खान

Advertisement

फराह खान ने शाहरुख खान का एक सीक्रेट शेयर करते हुए कहा है कि उनकी वजह से शाहरुख अपने 25 साल के करियर में एक बार शूट पर नहीं आए थे. दरअसल, फराह ने शाहरुख के साथ एक मजाक किया था, जिसके बाद शाहरुख शूट पर ही नहीं आए थे.

फराह ने Vh1 Inside Access Finale के दौरान कहा- 'जब हम केरल में जिया जले की शूटिंग कर रहे थे, मैंने शाहरुख को कहा था कि हम झरने का एक सीक्वेंस करने जा रहे हैं और मैं तुम्हें सफेद धोती पहनाऊंगी, जिसे पहन कर तुम्हें पानी से बाहर आना होगा. मैं उनके साथ मजाक कर रही थी, लेकिन वो पहली बार था जब अपने 25 साल के करियर में शाहरुख पहली बार शूट पर नहीं आए थे. उन्होंने कहा था कि वो रास्ता भूल गए थे और उस समय गूगल मैप भी नहीं था. हम केरल के जंगल में शूट कर रहे थे.'

Advertisement

अनन्या की गोद में बैठ इनकी नकल उतारते दिखे शाहरुख के बेटे अबराम

उन्होंने आगे कहा- 'अगर आप गाने को फिर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि गाने में सिर्फ प्रीति जिंटा डांस कर रही हैं क्योंकि शाहरुख उस दिन आए ही नहीं थे.'

अमिताभ के नाती के साथ शाहरुख की बेटी ने की पार्टी, दिखा ये अंदाज

शाहरुख फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं. इसके साथ ही वो आजकल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच भी अटेंड कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement