देश की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख की आगामी फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी. शाहरुख ने बिरयानी के लिए सानिया का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया और बतौर टेनिस खिलाड़ी उनकी जमकर सराहना भी की.
शाहरुख ने ट्वीट किया , 'सानिया टेनिस में आपके रिटर्न शॉट का कोई जवाब नहीं है, लेकिन आपने जो बिरयानी खिलाई उसका तो कोई सानी ही नहीं है. एक सेट जीतने से कहीं अधिक मोहक है आपकी मुस्कान. धन्यवाद!'
शाहरुख ने सानिया , काजोल, फराह खान, वरुण धवन और वरुण शर्मा के साथ खिंचवाई तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. सानिया ने भी शाहरुख के ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया. उन्होंने लिखा, 'ओह..आप सब के लिए कभी भी. इतनी व्यस्तता के बीच आपको आखिर बिरयानी खाने का वक्त मिल गया, इसकी खुशी है..जल्द मिलते हैं?'
@MirzaSania ur returns r impeccable but the Biryani you ‘serve’is untouchable. Ur smile won over the whole set. Thx. pic.twitter.com/hafPG2lURU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 13, 2015
शाहरुख की इस आगामी फिल्म 'दिलवाले' में उनके साथ कृति सैनन भी दिखेंगी और फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. शाहरुख और काजोल की कभी सुपरहिट रही जोड़ी 2010 में आई करन जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' के बाद पहली बार दिखाई देगी.