शाहरुख खान और कपिल शर्मा की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं और अब किंग खान अपने दोस्त की पहली बॉलीवुड फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
अब्बास-मस्तान की जोड़ी द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म की खास स्क्रीनिंग शाहरुख , काजोल और दिलवाले की पूरी टीम के लिए रखी गई है. इस निर्देशक जोड़ी ने ही शाहरुख को उनकी शुरुआती हिट बाजीगर दी थी, जिसमें काजोल ने भी काम किया था.
शाहरुख ने ट्वीट किया है, कपिल शर्मा और अब्बास-मस्तान (मेरे पसंदीदा निर्देशक जोड़ी) की 'किस किस को प्यार करूं' देखने को लेकर उत्साहित हूं.'
Excited to c @KapilSharmaK9 & Abbas Mastan ( my fav director duo’s ) film Kis Kis ko
Pyaar Karoon tonite.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 23, 2015
नोएडा में अपनी फिल्म का प्रोमोशन कर रहे कपिल भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रवाना हो गए हैं. इसमें 'दिलवाले' के निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता वरुण धवन और कीर्ति सेनन सहित अन्य लोग
भी होंगे.
कपिल ने ट्वीट किया है, 'हवाई अड्डा जा रहा हूं. हैदराबाद के लिए उड़ान भरने.' On my way to the airport .. taking
flight for Hyderabad.. have 20 minz to reach.. lets have a quick chat friends
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 23, 2015
शाहरुख कई बार कपिल शर्मा के कॉमेडी टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में आए हैं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से भी कपिल की तारीफ की है. 'किस किस को प्यार करूं' इसी शुक्रवार को रिलीज
हो रही है.