डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. शाहरुख खान ने इसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से दी. शाहरुख ने कहा 'इस साल दिसंबर में दिलवाले के लिए तैयार रहिए, रोहित शेट्टी स्टाइल में दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज होगी.'
“@RedChilliesEnt: Get ready for #DILWALE this December, Rohit Shetty Ishtyle! #Dilwale18Dec pic.twitter.com/J9NZphNuEM”
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 16, 2015
फिल्म में शाहरुख खान के साथ 5 साल बाद काजोल दिखेंगी , और साथ ही वरुण धवन, कृति सनोन, वरुण शर्मा अहम रोल में हैं. रोहित शेट्टी ने शाहरुख के साथ इसके पहले 'चेन्नई्र एक्सप्रेस' की थी. दिलवाले की शूटिंग गोवा के बाद इन दिनों बुल्गारिया में हो रही है.