scorecardresearch
 

ऑपरेशन के बाद शाहरुख खान को मिली अस्पताल से छुट्टी

बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान की घुटने के ऑपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है. ऑपरेशन के बाद 49 वर्षीय अभिनेता को चार दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान की घुटने के ऑपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है. ऑपरेशन के बाद 49 वर्षीय अभिनेता को चार दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

शाहरुख ऑपरेशन से पहले घुटने के दर्द को नजरअंदाज कर राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘‘रईस’’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने मुश्किल समय में साथ देने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’

शाहरुख का ऑपरेशन करने वाले डा. संजय देसाई ने कहा, ‘शाहरुख के बाएं घुटने का ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑथरेस्कोपिक ऑपरेशन हुआ. खान के घुटने में बार बार दर्द हो रहा था और पिछले कुछ महीनों से उनका बायां घुटना सूजा हुआ था. उनकी हालत ठीक है.’ शाहरुख संभवत: कुछ दिनों तक विश्राम के बाद शूटिंग शुरू करेंगे.

शाहरुख खान पहले भी कई बार इस तरह की दिक्कतों का सामना कर चुके हैं . फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रचार के दौरान पिछले सालउनके घुटने में चोट लग गई थी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बावजूद शाहरूख ने यश राज की फिल्म ‘फैन’ के लिए शूटिंग की थी.

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement