बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान की घुटने के ऑपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है. ऑपरेशन के बाद 49 वर्षीय अभिनेता को चार दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.
शाहरुख ऑपरेशन से पहले घुटने के दर्द को नजरअंदाज कर राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘‘रईस’’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने मुश्किल समय में साथ देने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’
शाहरुख का ऑपरेशन करने वाले डा. संजय देसाई ने कहा, ‘शाहरुख के बाएं घुटने का ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑथरेस्कोपिक ऑपरेशन हुआ. खान के घुटने में बार बार दर्द हो रहा था और पिछले कुछ महीनों से उनका बायां घुटना सूजा हुआ था. उनकी हालत ठीक है.’ शाहरुख संभवत: कुछ दिनों तक विश्राम के बाद शूटिंग शुरू करेंगे.
शाहरुख खान पहले भी कई बार इस तरह की दिक्कतों का सामना कर चुके हैं . फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रचार के दौरान पिछले सालउनके घुटने में चोट लग गई थी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बावजूद शाहरूख ने यश राज की फिल्म ‘फैन’ के लिए शूटिंग की थी.
इनपुट भाषा