scorecardresearch
 

बनेगी शाहरुख खान की डॉन 3, पर इस एक बात से उदास हैं प्रशंसक

Shah Rukh Khan Don 3 name Don: The Final Chapter शाहरुख खान के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा है. जीरो की असफलता के बाद किंग खान नए साल में कुछ बड़े प्रोजेक्ट में दिख सकते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान PHOTO: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Shah Rukh Khan Don 3 name Don: The Final Chapter शाहरुख खान के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा, जीरो को बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह नाकाम होना पड़ा. लेकिन आने वाले साल में शाहरुख सक्सेफुल सीरीज के तहत डॉन 3 लेकर आ रहे हैं. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये सीरीज की आख‍िरी फिल्म होगी. इस बात से किंग खान के प्रशंसकों में उदासी है.

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक अंतर‍िक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म "सारे जहां से अच्छा" की शूट‍िंग खत्म करने के बाद शाहरुख, डॉन 3 की शूट‍िंग शुरू कर देंगे. बीते द‍िनों अफवाह थी कि डॉन 3 के लिए किंग खान ने राकेश शर्मा की बायोप‍िक से किनारा कर ल‍िया है. अब डॉन 3 के टाइटल की चर्चा है. खबरों के मुताब‍िक फिल्म का टाइटल "डॉन द‍ि फाइनल चैप्टर" होगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस चर्चा से उदास हैं कि ये डॉन सीरीज की आख‍िरी फिल्म होगी.

View this post on Instagram

Cuteness Overloaded! ❤

A post shared by SRK Universe (@srkuniverse) on

View this post on Instagram

#srk #shahrukhkhan #baadshahkhan #anushkasharma #biopic #salmankhan #priyankachopra #aamirkhan #deepikapadukone #mrperfectionist #katrinakaif #kajol #aliabhatt #kingkhan #korbolorbojeetbo #kkr #kingofbollywood #zero #bollywood #actor #kingofromance #biggestmoviestaronearth #saarejahanseacha #salute #don3 #rakeshsharma #ipl2019

A post shared by SRK EMPIRE (@srkempire) on

View this post on Instagram

This scene 😂

A post shared by Shah Rukh Khan ღ (@iamsrk.pg) on

बता दें कि डॉन सीरीज की पहली फिल्म में शाहरुख के साथ प्र‍ियंका चोपड़ा नजर आई थीं. फरहान अख्तर ने निर्देशन किया था. असल में ये अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म डॉन का ही रीमेक थ. 2011 में डॉन 2 आई थी, अब डॉन 3 की तैयारी शुरू है.

शाहरुख खान को बीती फिल्म सीरीज को मिली सक्सेस की तरह डॉन 3 के सफल होने की उम्मीद है. शाहरुख खान की डॉन 3 फिल्म में दूसरी स्टार कास्ट कौन होगी, इस का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि ये तय है कि प्र‍ियंका चोपड़ा फिल्म का ह‍िस्सा नहीं होंगी. फिल्म को लेकर बहुत सारी डिटेल सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement