scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने बताया फिल्मी किरदारों से रियल लाइफ में कैसे निपटे सुहाना

सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि उनकी फिल्म जैसे किरदार यदि उनकी बेटी को निजी जिदंगी में मिलें तो उन्हें किस तरह से बर्ताव करना है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सुहाना खान
शाहरुख खान और सुहाना खान

Advertisement

सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 25 साल से सिनेमा फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं. इतने लंबे वक्त में उन्होंने तमाम तरह के किरदार किए हैं. लवरबॉय, विलेन और हॉकी कोच तक न जाने क्या-क्या. हालांकि वह रोमांटिक किरदारों के लिए ही ज्यादा जाने जाते हैं. कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में राज और राहुल जैसे उनके किरदार खूब चर्चित हुए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जब शाहरुख से पूछा गया कि राहुल जैसा कोई किरदार यदि उनकी बेटी को वास्तविक जीवन में मिले तो उनका रवैया क्या होगा? इस पर शाहरुख ने कहा, "प्यार की खुशबू क्या है? किसी को उस विशिष्ठ क्षम में खास अहसास कराना. वास्तविक जीवन में मैं वैसा नहीं हूं. यदि मैं अपनी पत्नी के सामने उस तरह बाहें और पैर फैला कर गाना गाऊंगा तो हो सकता है कि वो मुझे बाहर फेंक दे."

Advertisement

आगे शाहरुख ने कहा, "मैंने अपनी बेटी को सिखाया है कि यदि कोई लड़का उससे मिले और कहे, राहुल, नाम तो सुना होगा. तो जान जाना कि वह एक लफंगा है. यदि कोई लड़का पार्टी में उससे कहे कि और पास, और पास, तो जाके उसे एक लात मारना. हालांकि फिल्मों में मैं मासूमियत का भाव पैदा कर देता हूं और यही चीजें अच्छी लगने लगती हैं."

View this post on Instagram

Last day of 2017.

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

View this post on Instagram

#brother 😍Follow @suhana.khan.officiall

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

बता दें कि शाहरुख खान की ही तरह सुहाना खान भी फिल्मों में आना चाहती हैं हालांकि शाहरुख ने यह बात साफ कर दी है कि जब तक उनके बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर लेते उन्हें फिल्में करने की इजाजत नहीं है. सुहाना ने कुछ ही वक्त पहले मैगजीन कवर पर डेब्यू किया है. हालांकि शाहरुख का बड़ा बेटा आर्यन फिल्मों में आने को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.

View this post on Instagram

My 🌍

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

Advertisement
Advertisement