बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त तय कर चुके हैं. भले ही लोग उन्हें रोमांटिक फिल्मों के लिए मानते हैं मगर शाहरुख भी बीच-बीच में कुछ एक्सपेरिमेंटिग रोल्स प्ले करते रहते हैं. साल 2011 में शाहरुख खान की फिल्म Ra.One रिलीज हुई थी. फिल्म को मिक्स्ड व्यूज मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म के 8 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
शाहरुख खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, हम लोगों ने अच्छा-खासा सफर तय कर लिया है. बता दें कि ये शाहरुख खान की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल किया गया था. सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी पोस्ट के जरिए शाहरुख खान समेत सभी दर्शकों का शुक्रिया किया.
We have come a long way baby!! https://t.co/ZdiVqIWcFE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 26, 2019
अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, फिल्म आज से 8 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म को इतना सारा प्यार देने के लिए मैं सभी का आभारी हूं. फिल्म को नापसंद करने के लिए भी शुक्रिया क्योंकि इससे भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. इस फिल्म के बाद मैंने अपने जीवन में एक नहीं बल्कि कई सारे बदलाव महसूस किए. फिल्म का हिस्सा बनने के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया किया है.
https://t.co/dwi0RMVCwo released this date 8 years back. Thanks for all the love I treasure it. Thanks for all the hate, I learn from it. It was life changing in more ways than one. Thanks Shah Rukh for participating.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) October 26, 2019
फिल्म की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के अपोजिट करीना कपूर खान थीं, इसके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में थे. साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी जिसमें वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो पिटी गई और दर्शकों ने इसे नकार दिया. शाहरुख खान फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और पर्सनल लाइफ को टाइम दे रहे हैं. शाहरुख और गौरी ने हाल ही में अपनी 28वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.