आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई पार्टी अटेंड करने के बाद शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों के साथ बार्सिलोना चले गए हैं. गौरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख की बेटों के साथ तस्वीर शेयर की है.
गौरी ने लिखा- ''एक महिला के लिए सबसे अच्छा क्या हो सकता है... बार्सिलोना में अपने बॉयज के साथ धूप लेती हुई.'' एक तस्वीर में शाहरुख और दोनों बेटे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सिर्फ आर्यन और अबराम हैं.
Best a woman can get... soaking the sun with my boys in Barcelona pic.twitter.com/sz1ayHWVu7
— Gauri Khan (@gaurikhan) July 1, 2018
आकाश-श्लोका की सगाई में गौरी और शाहरुख के साथ आर्यन भी गए थे. गौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आर्यन संग सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
— Gauri Khan (@gaurikhan) July 1, 2018
आपको बता दें कि सगाई में शाहरुख ने परफॉर्म भी किया था.
Advertisement
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख, आनंद एल राय की फिल्म जीरो में बौने शख्स के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.