scorecardresearch
 

फैमिली संग बार्सिलोना पहुंचे शाहरुख, पत्नी गौरी ने शेयर की Photos

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई पार्टी अटेंड करने के बाद शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों के साथ बार्सिलोना चले गए हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान,
शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान,

Advertisement

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई पार्टी अटेंड करने के बाद शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों के साथ बार्सिलोना चले गए हैं. गौरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख की बेटों के साथ तस्वीर शेयर की है.

गौरी ने लिखा- ''एक महिला के लिए सबसे अच्छा क्या हो सकता है... बार्सिलोना में अपने बॉयज के साथ धूप लेती हुई.'' एक तस्वीर में शाहरुख और दोनों बेटे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सिर्फ आर्यन और अबराम हैं.

आकाश-श्लोका की सगाई में गौरी और शाहरुख के साथ आर्यन भी गए थे. गौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आर्यन संग सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

आपको बता दें कि सगाई में शाहरुख ने परफॉर्म भी किया था.

#RanbirKapoor, @bachchan , @arjunkapoor, @iamsrk participate in the flash mob at #AkashAmbani and #ShlokaMehta's engagement ceremony |ll . . . . . . . #ArjunKapoor #AbhishekBachchan #ShahRukhKhan #SRK #Bollywood #StyleFile #Fashion #Style #Beauty #Glam #IndianFashion #CelebStyle #CelebFashion #BollywoodFashion #InstaCeleb #InstaFashion #InstaGood #InstaFollow #InstaDaily #LikeForLike #InstaLike #Ootn #ootd #Outfit #ranbirkapoor143 #BollywoodHungama #Potd

Advertisement

A post shared by Ranbir kapoor ⭐ (@ranbirkapoor143_) on

फिल्मों की बात करें तो शाहरुख, आनंद एल राय की फिल्म जीरो में बौने शख्स के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement