scorecardresearch
 

नकली मूछें लगाकर जब गौरी खान संग 'कजरारे' पर नाचे शाहरुख खान, देखें वीडियो

शाहरुख और गौरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख का एनर्जी लेवल इस परफॉर्मेंस के दौरान काफी हाई दिख रहा है और करण जौहर के साथ तो उनकी कैमिस्ट्री तो कमाल की है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान और गौरी खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जिस भी इवेंट में पहुंच जाएं वहां समा बांध देते हैं. हाल ही में वह अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में माहौल जमाते नजर आए. शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान और करण जौहर के साथ बंटी और बबली फिल्म के गाने कजरारे करजारे पर डांस किया. बंटी और बबली फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी और इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने साथ में काम किया था.

शाहरुख और गौरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख का एनर्जी लेवल इस परफॉर्मेंस के दौरान काफी हाई दिख रहा है और करण जौहर के साथ तो उनकी कैमिस्ट्री तो कमाल की है ही. शाहरुख खान इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान नकली मूछें लगाकर डांस करते नजर आएं. इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें शाहरुख और गौरी साड्डी गली सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

An epic moment for all the King Khan fans. Shahrukh, Gauri and Karan dance to Kajra re at Armaan-Anissa's wedding cocktail bash.⠀ ⠀ ⠀ ⠀ ⠀ ⠀ ⠀⠀ #february2020 #bollywoodsongs #gaurikhan #picoftheday #happybirthday #karanjohar #karishmakapoor #followforfollowback #shraddhakapoor #beauty #ranveersingh #movies #bollywoodfashion #cute #anushkasharma #ranveersingh #bollywoodactor #varundhawan #kareenakapoor #nickjonas #celebrity #bollywoodmovies #happynewyear #bollywoodstyle #adityaroykapur #bollywoodhot #zotzon #bollywoodactresses #singer #shahrukhkhan

A post shared by Bollyworld (@ibollyworld) on

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट के बारे में बता दें कि वह फिल्म जीरो के बाद से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. साल 2019 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई और अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म के ऐलान का इंतजार है. हालांकि देखना होगा कि क्या शाहरुख खान इस साल भी किसी फिल्म का ऐलान करते हैं या नहीं. किंग खान हालांकि पर्दे के पीछे रहकर लगातार सक्रिय हैं और काम कर रहे हैं.

View this post on Instagram

#shahrukhkhan #gaurikhan set the dance floor on fire. Epic ❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अदनान सामी को पद्मश्री मिलने से भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं- हमें गालियां दो, पाकिस्तानी को सम्मान

करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा

Advertisement

क्यों नहीं आ रही फिल्में?

शाहरुख खान की एक के बाद एक जब कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं तो एक्टर ने काम से थोड़ा ब्रेक लेने का फैसला किया और पूरे परिवार के साथ छुट्टियों पर चले गए. इसके बाद शाहरुख जब लौटे तो बड़े पर्दे तो नहीं लेकिन छोटे पर्दे पर शोज में जरूर नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कैमरा के पीछे रहकर काम किया है. उनके दोस्त करण जौहर का कहना है कि शाहरुख सेल्फ एनालिसिस के लिए वक्त ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement