scorecardresearch
 

दिलीप छाबड़िया की डिजाइन की हुई 4 करोड़ की वैनिटी वैन इस्तेमाल करेंगे शाहरुख खान

कार एंड ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग कंपनी 'डीसी' के मालिक दिलीप छाबड़िया ने शाहरुख खान के लिए एक ब्रांड न्यू वैनिटी वैन बनाई है. इसमें उनके लिए सारी मॉडर्न फैसिलिटीज और बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.

Advertisement
X
शाहरुख खान की 4 करोड़ की वैनिटी वैन
शाहरुख खान की 4 करोड़ की वैनिटी वैन

कार एंड ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग कंपनी 'डीसी' के मालिक दिलीप छाबड़िया ने शाहरुख खान के लिए एक ब्रांड न्यू वैनिटी वैन बनाई है. इसमें उनके लिए सारी मॉडर्न फैसिलिटीज और बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.

Advertisement

जायज बात है कि एक किंग अपने लिए सबसे उम्दा चीज ही चाहता है और बात जब बॉलीवुड के किंग खान की हो, तो ऑटोमोबाइल के मामले में उन्हें कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं था.

दिलीप की कंपनी ने पहले भी शाहरुख के लिए वैनिटी वैन डिजाइन की हैं. लेकिन इस बार की वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ बैठी है और उसकी वजह है लेटेस्ट और मॉडर्न फैसिलिटी. किंग खान की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस वैन में साइंस-फिक्शन इंटीरियर्स दिए गए हैं. इसे बनाने में लगभग 45 से 60 दिन लगे. खुद दिलीप छाबड़िया इसे देश की बेस्ट वैनिटी वैन बता रहे हैं.

फ्लोर पर कांच का इस्तेमाल, वुड पैनल्स, इंटीरियर हाई-एंड लाइटिंग, आराम करने के लिए रूम, पैंट्री सेक्शन, वॉर्डरोब सेक्शन, स्पेशल मेकअप चेयर, सेपरेट टॉयलेट क्यूबिकल, इनबिल्ट शॉवर, आईपैड कंट्रोल्ड फंक्शन आदि इस वैन के कुछ खास फीचर्स हैं.

Advertisement
Advertisement