बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 48वीं वार्षिक बैठक में 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख के अलावा इस अवॉर्ड से हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट और सिंगर एल्टन जॉन को भी नवाजा जाएगा.
विश्व आर्थिक मंच की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन कलाकारों को ये पुरस्कार बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने और काम करने के लिए दिया जा रहा है. खबर के अनुसार इन सेलिब्रिटीज ने अपने स्तर पर मानवीयता को बनाए रखने के लिए काम किया है.
Photo: कजिन की शादी में दिखा सुहाना का देसी अवतार
शाहरुख की संस्था मीर फाउंडेशन एसिड हमलों की पीड़ित महिलाओं को चिकित्सीय व कानूनी सहायता, पुनर्वास और आजीविका प्रदान करती है. शाहरुख ने बच्चों के अस्पताल में स्पेशल वार्ड के निर्माण और कैंसर पीड़ित बच्चों की मेडिकल और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था में भी सहायता करते हैं.
शाहरुख को बताया राजपाल यादव, टि्वटर पर ऐसे उड़ा 'जीरो' का मजाक
शाहरुख ने गुरुवार को इस सम्मान के मिलने पर कहा कि मैं इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इन महिलाओं की बहादुरी के बारे में जागरूकता फैलाने में और भी लोगों के साथ जुड़ने की आशा करता हूं.
Thank u for this honour. I consider my work with these heroic & beautiful women a great privilege as it imparts dignity & purpose to my life. I hope to spread awareness of the unparalleled heroism of these ladies & reach out to others in order to carry this work to its conclusion https://t.co/i6cEU6go6V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 11, 2018
22 जनवरी को इस 24वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार को आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1997 के बाद इस प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापारिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे.