scorecardresearch
 

अगली फिल्म में कटरीना के साथ नजर आएंगे शाहरुख? ट्विटर पर दिया जवाब

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख खान और कटरीना कैफ जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब शाहरुख इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और कटरीना कैफ
शाहरुख खान और कटरीना कैफ

Advertisement

फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कोई भी प्रोजेक्ट नहीं उठाया है. शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कब करेंगे ये जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं लेकिन पिछली तीन फिल्में फ्लॉप हो जाने के बाद शाहरुख ने अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं उठाने का तय किया है. पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख कटरीना कैफ के जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब शाहरुख इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख ने एक ट्वीट में कहा, "ये जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि मेरी गैर मौजूदगी में और मेरे पीठ पीछे, मैं हमेशा परालौकिक तरीके से फिल्में साइन कर लेता हूं जिनके बारे में मुझे मालूम तक नहीं होता. लड़कों और लड़कियों, मैं फिल्में तब करता हूं जब मैं खुद ये बात कहूं कि मैं ये फिल्म करने वाला हूं... इसके अलावा सब कुछ असत्य होता है."

Advertisement
जाहिर है शाहरुख ने अपने एक ही ट्वीट में इस तरह की सभी खबरों का खंडन किया है जिनमें शाहरुख खान ने अली अब्बास जफर की फिल्म साइन कर लिए जाने की बातें सामने आ रही थी. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि शाहरुख खान कटरीना कैफ के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. ये कटरीना के साथ उनकी तीसरी फिल्म होगी.

शाहरुख खान इस वक्त सिर्फ प्रोडक्शन में ध्यान लगा रहे हैं. वह जीरो के फ्लॉप होने के बाद अमिताभ के साथ मिलकर फिल्म बदला बना चुके हैं और पिछले दिनों ही नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड की भी घोषणा कर दी गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें सामने आने लगी हैं कि शाहरुख अब पर्दे के पीछे रहकर ही काम करने का विचार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement