scorecardresearch
 

शाहरुख खान का होगा एन्‍डोस्‍कोपी टेस्‍ट

सुपरस्‍टार शाहरुख खान की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. जल्‍द ही उनका एन्‍डोस्‍कोपी टेस्‍ट होगा. शाहरुख खान को फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

सुपरस्‍टार शाहरुख खान की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. जल्‍द ही उनका एन्‍डोस्‍कोपी टेस्‍ट होगा. शाहरुख खान को फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. आईएए लीडरशिप अवॉर्ड के दौरान जब उनसे उनकी तबीयत को लेकर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं.

Advertisement

शाहरुख ने कहा, 'मेरा अभी एन्‍डोस्‍कोपी टेस्‍ट होगा. अच्‍छी बात ये है कि सर्जरी से नहीं गुजरना पड़ रहा है.' फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की शूटिंग के दौरान 23 जनवरी को शाहरुख का शोल्‍डर फ्रैक्‍चर हो गया था. उनके घुटने में भी कुछ तकलीफ हो गई थी, जिसके बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें दो-तीन हफ्ते पूरी तरह आराम की सलाह दी थी.

शाहरुख खान शूटिंग पर तो लौट गए हैं, लेकिन उन्‍हें किसी तरह का स्‍टंट सीन करने से मना किया गया है. शाहरुख ने कहा, 'मैं अब ठीक हूं. पूरी तरह से ठीक होने के लिए व्‍यायाम शुरू किया है, लेकिन उसे करने में तकलीफ होती है. आने वाले कुछ दिनों में पूरी तरह ठीक होने की उम्‍मीद करता हूं.' शाहरुख हाल ही में कुआलालम्‍पुर में वर्ल्‍ड टूर टेम्‍टेशन रीलोडेड 2014 पर पफॉर्म करने भी गए थे.

Advertisement
Advertisement