बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बैक टू बैक तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब कोई भी प्रोजेक्ट उठाने से पहले थोड़ा सोचना चाहते हैं. जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खुद को वक्त दे रहे हैं और अगला प्रोजेक्ट उठाने से पहले अच्छी तरह इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच के एल्गोरिदम को फिर से समझ लेना चाहते हैं. इसी बीच खबरें ऐसी भी आई हैं कि शाहरुख धूम 4 में काम करते नजर आएंगे. क्या वाकई?
इस सवाल का जवाब सुपरस्टार शाहरुख खान ने खुद ही दे दिया है. शाहरुख ने सोमवार को ट्विटर पर आस्क SRK सेशन किया था जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए थे. सेशन के दौरान उनके एक फैन ने शाहरुख के धूम 4 में नजर आने की अफवाहों के बारे में उनसे सवाल कर दिया. फैन ने पूछा, "सर सुना है आप धूम 4 कर रहे हो, क्या ये सच है?" इस शाहरुख ने फनी अंदाज में जवाब दिया.
शाहरुख ने कहा, "मैंने भी सुना है. तुम्हें कुछ और खबर मिले तो देना." शाहरुख के इस जवाब से जाहिर है कि वह धूम 4 में काम नहीं कर रहे हैं. इस बारे में जो भी बातें हो रही हैं वो महज अफवाह भर हैं. शाहरुख खान जीरो के बाद से बिहाइंड द कैमरा वर्क करते नजर आए हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन को कास्ट करके बदला बनाई है और नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड भी काफी चर्चा में हैं.Maine bhi suna hai. Tumhein kuch aur khabar mile toh dena... https://t.co/m7y5sEVk39
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
कैसी थी शाहरुख खान की पिछली फिल्म?
शाहरुख खान इससे पहले पर्दे पर फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ काम करते नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने एक बौने लड़के का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम बऊआ था जो कि मेरठ का एक दिलफेंक लड़का है. उसके दोस्त भी उसी की तरह मनचले और आवारागर्दी करने वाले हैं. हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट लोगों को कुछ खास इंस्पायरिंग इसलिए नहीं लगी क्योंकि कहानी कहती है कि मेरठ के इस आवारा मनचले से नासा में काम करने वाली एक वैज्ञानिक को प्यार हो जाता है.