बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के दुनिया भर में फैन्स हैं. इन फैन्स में शाहरुख खान को लेकर बेहद दीवानापन है और मौके-बेमौके ये दीवानगी नजर भी आती रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही दीवानापन देखने को मिला जब एक इंडोनेशियन एक्टर ने अपना अवॉर्ड शाहरुख खान को डेडिकेट कर दिया.
घटना रविवार की है जब Citra Awards 2019 में एक्टर मुहम्मद खान को लीड एक्टर के तौर पर बेस्ट एक्टिंग के लिए Piala Citra अवॉर्ड दिया गया. मुहम्मद खान ने न सिर्फ अपना अवॉर्ड शाहरुख खान को डेडिकेट कर दिया बल्कि अपनी विनिंग स्पीच में उन्होंने हिंदी में शाहरुख खान के लिए बहुत सी बातें कहीं.
मुहम्मद खान ने कहा कि मैं 10 साल का था जब से मैं शाहरुख खान का फैन हूं. मैं उन्हीं की वजह से एक्टर बना और ये अवॉर्ड मैं सिर्फ उन्हें ही डेडिकेट करना चाहता हूं. इतना ही नहीं मुहम्मद खान ने शाहरुख खान को I Love You कहा और उनकी फिल्म का गाना मेरे महबूब मेरे सनम गाया. मुहम्मद खान के भीतर शाहरुख के लिए ये दीवानगी देख कर फैन्स ने भी उन्हें जमकर चीयर किया.
"I dedicate this award to King Khan. You are the reason why I became an actor. I hope I can meet you": Muhammad Khan (an Indonesian new actor who won Piala Citra for Best Actor in a Leading Role).
Inspiring level reached International Level. @iamsrk 🙏🙏pic.twitter.com/9MOoVMOPWf
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) December 9, 2019
कहां गायब हैं शाहरुख खान?
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की बात करें तो वह फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर ही हैं. शाहरुख लगातार तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं उठा रहे हैं. हालांकि वह कैमरा के पीछे रहते हुए लगातार इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. आने वाले वक्त में उनके कुछ फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस करने की खबर है लेकिन जहां तक लीड रोल की बात है तो वह फिलहाल स्क्रीन से गायब ही हैं.