बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया है कि 'फिल्म हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानवती अस्पताल ले जाया गया. उनके हाथ और मुंह पर चोट लगी है. खबरों के मुताबिक फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान दरवाजा खोलते वक्त वे चोटिल हो गए. अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक उन्हें मामूली चोट लगी है और घबराने की कोई बात नहीं है. फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.
आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण है. फिल्म इस साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगी.