बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एक बॉलीवुड का किंग तो दूसरा दबंग, दोनों के बीच दुश्मनी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन अब सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही पूरी तरह से दुश्मनी भुला कर दोस्त बन चुके हैं. एक ओर सलमान खान ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग बताया तो वहीं किंग खान ने कहा अब हम दोनों के बीच दोस्ती और प्यार है.
सल्लू ने की किंग खान की तारीफ...
सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. जब उनसे पूछा गया कि इतनी सारी हिट फिल्में करने के बाद क्या वो खुद को बॉलीवुड का नया किंग मानते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आप जो चाहे कह सकते हैं. वैसे भी यहां एक किंग (शाहरुख पर इशारा करते हुए) है. आपको उनके किंग होने से कोई दिक्कत है? मुझे उनके ‘किंग’ होने से कोई दिक्कत नहीं है.’ जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि वे इस इंडस्ट्री में खुद को कहां रखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने आप को बहुत पीछे रखूंगा.’
शाहरुख बोले, अब हमारे बीच दोस्ती और प्यार है...
यह पूछे जाने पर कि एक अच्छे पेंटर सलमान ने क्या कभी शाहरुख को कोई स्केच बनाकर गिफ्ट किया है, शाहरुख ने कहा, ‘ये पुराने सवाल हो चुके हैं. मैं अब बोर हो गया हूं. अब हम मिलते हैं... एक दूसरे से गले मिलते हैं. यह हमारे बीच प्यार ,दोस्ती और सब कुछ है.’