शाहरुख खान की फिल्म जीरो पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. 21 दिसंबर को आने जा रही इस फिल्म में शाहरुख खान बउआ सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. ये किरदार है बौने शख्स का, जिसकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को फिल्म में दिखाया जाएगा. हाल ही में इस किरदार के बारे में शाहरुख खान ने कहा, "बउआ बिंदास है, वो बनियान और शॉर्ट्स पहनकर भी घूमता है, लेकिन मैं ऐसा करने में संकोची हूं"
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने फिल्म में बनियान और शॉर्ट्स पहनकर कई सीन दिए हैं. ऐसा करना रील लाइफ में किंग खान के लिए आसान नहीं है. इस बारे में शाहरुख ने बताया, "मैं रियल लाइफ में बहुत शर्मीला हूं, हम सब में कहीं न कहीं शर्म होती है किसी चीज को लेकर. मैं भी अपने पैरों को लेकर कॉन्शियस हूं. लेकिन जब बात आती है फिल्म के किरदार की तो वहां आप खुद को भूलकर अपने किरदार को जीते हैं. वहां ये याद नहीं रखना होता कि मैं क्या हूं"
बता दें शाहरुख खान किसी फिल्म में पहली बार बौने इंसान का रोल करते नजर आने जा रहे हैं. फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद किंग खान और अनुष्का शर्मा की अदाकारी की हर तरफ चर्चा है. लेकिन इस फिल्म में कटरीना कैफ की अदाओं का ग्लैमर भी है. फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में मूवी खान फैंस के लिए क्रिसमस के मौके पर ट्रीट साबित हो सकती है.