25 साल के लंबे करियर के दौरान शाहरुख खान ने अपनी वो पहचान बना ली है, जिसे सिनेमा के इतिहास में हमेशा जाना जाएगा. वो रोमांस के किंग हैं और उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है.
शाहरुख ने गांधी जयंती पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो पुरानी यादों को ताजा करती है. यह तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आएगी. एक तस्वीर में वो काजोल और रानी मुखर्जी के साथ हैं. यह तस्वीर 1998 में आई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की याद दिलाती है. शाहरुख अंतिम बार काजोल के साथ 2015 में 'दिलवाले' और रानी के साथ 2006 में 'कभी अलविदा ना कहना' में नजर आए थे.
Sum nites the stars with u shine brighter than the ones in the sky.Thank u ladies for ur graciousness beauty & love. pic.twitter.com/FNrb5jZZpu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2017
दूसरी तस्वीर में शाहरुख श्रीदेवी, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिख रहे हैं.
शाहरुख और श्रीदेवी 1996 में फिल्म 'आर्मी' में साथ दिखे थे. फिल्म में शाहरुख का छोटा सा रोल था. करिश्मा कपूर और शाहरुख की जोड़ी को दर्शकों ने 'दिल तो पागल है' में बहुत पसंद किया था. आलिया संग शाहरुख पिछले साल 'डियर जिंदगी' में दिखे थे.
दुर्गा पंडाल में सिंदूर खेला का जश्न मनाने पहुंचीं रानी मुखर्जी, देखें PHOTOS
यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और पांच घंटे के अंदर ही 4 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख इस साल 'जब हैरी मेट सेजल' में नजर आए थे. फिलहाल वो आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो बौने के किरदार में हैं. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं. फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.