शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'दिलवाले' के पहले रोमांटिक गाने 'गेरुआ' को रिलीज के बाद दुनियाभर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस गाने में बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी शाहरुख और कॉजोल को एक बार फिर अपने रोमांस का जादू बिखेरते देखा जा रहा है.
एक बयान में कहा गया कि 'गेरुआ' को बुधवार को दुनिया के 62 देशों में एक ही समय पर जारी किया गया था. इस गाने के आधिकारिक वीडियो को फेसबुक पर 16 लाख और यूट्यूब पर भी इतने ही लोगों ने देखा.
इस गाने का संगीत प्रीतम चक्रवर्ती ने दिया है और इसे अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने गाया है. गाने को मिली प्रतिक्रिया से प्रीतम काफी खुश हैं.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख और काजोल के साथ-साथ वरुण धवन, कृति सेनन, जॉनी लीवर, बमन ईरानी और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म इस साल 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.