scorecardresearch
 

नीना गुप्ता ने शाहरुख खान-करण जौहर को बताया मतलबी, ये है वजह

बधाई हो फेम नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थीं. लेकिन नीना ने किंग खान शाहरुख और निर्देशक करण जौहर से भी अनुरोध किया था कि वो उनकी बेटी को एक्टिंग ना करने के लिए मनाएं.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

Advertisement

''बधाई हो" फेम नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थीं. वो अपना करियर एक्टिंग में बनाना चाहती थीं. हालांकि, नीना गुप्ता ने खुद मसाबा को एक्टिंग ना करने की सलाह दी. साथ ही नीना ने किंग खान शाहरुख और निर्देशक करण जौहर से भी अनुरोध किया था कि वो उनकी बेटी मसाबा को एक्टिंग ना करने के लिए मनाएं.

राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया- मैं एक फ्लाइट में शाहरुख खान और करण जौहर मिलीं. मैंने उनसे मसाबा को एक्टिंग ना करने के लिए मनाने के लिए कहा. जब मैंने उनसे इस एहसान के लिए कहा तो दोनों ने अपने नंबर मुझे दिए और उन्हें कॉल करने के लिए कहा. जब मैंने बाद में उन्हें फोन किया था, तब दोनों में से किसी ने भी मेरा फोन नहीं उठाया.  

Advertisement

नीना ने मजाक करते हुए कहा, "हां, कितने मतलबी और चीप लोग हैं वे. उन्होंने मुझे नंबर दिया और फिर फोन ही नहीं उठाते थे.''

View this post on Instagram

#Repost @filmfare with @get_repost ・・・ Badhaai Ho! @neena_gupta’s big win at the #VimalElaichiFilmfareAwards. Catch her beautiful winning speech on April 20 at 9pm, only on @colorstv.

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

इस इंटरव्यू में नीना ने बताया- मैं नहीं चाहती थी कि मसाबा एक्ट्रेस बनें. मैंने मसाबा से कहा था कि अगर तुम एक्टर बनना चाहती हो तो तुम्हें विदेश जाना चाहिए क्योंकि तुम्हारी जिस तरह की शक्ल है और बॉडी है, तुम्हें यहां इंडिया में बहुत कम रोल मिलेंगे. अगर तुम अच्छी एक्ट्रेस बन जाओगी तब भी ज्यादा काम नहीं मिलेगा. तुम्हें वो हीरोइन नहीं मिलेगी. हेमा मालिनी नहीं बनोगी, आलिया भट्ट नहीं बनोगी.'

बता दें कि मसाबा एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं और दुनिया भर में उनके कई स्टोर हैं.

Advertisement
Advertisement