आज यानी गुरुवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया. दरअसल शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK राउंड रखा, जिसमें फैंस को शाहरुख से कुछ भी पूछने की छूट थी.
शाहरुख की सेल्फी में दिखी ये लड़की, लोग हुए दीवाने...
फैंस ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और शाहरुख की निजी जिंदगी से लेकर फिल्मों के बारे में कई सवाल पूछे. शाहरुख ने भी सबके दिल से और फनी जबाव दिए. किसी ने उनसे पूछा कि हनीमून पर जाने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है, तो इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'बेड'.
Stay in bed https://t.co/9P8y1r9h9B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
शाहरुख के ह्यूमर का भी कोई जबाव नहीं. एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर आप लड़की होते तो आपका नाम क्या होता. शाहरुख ने इसका जवाब दिया, 'डिंपल्स'.
Dimples https://t.co/1aJfF1iS1m
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
तहरीम ने शाहरुख से पूछा कि आप इतने हॉट क्यों हो? इसपर किंग खान ने कहा, 'मेरे दिल में आग है.'
It's the fire in my heart https://t.co/MwQV8NH8YE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
प्रियदर्शी ने शाहरुख से पूछा, 'अबराम दिन-प्रतिदिन स्मार्ट होता जा रहा है. आपको कैसा लगता है?' शाहरुख इसका जवाब गंभीरता से कैसे दे सकते थे. उन्होंने कहा, 'बाप पर गया है.'
Baap par gaya hai https://t.co/Dv9b5Lvog3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
इस राउंड के दौरान शहरुख ने 'रईस ' से अपना फेवरेट डायलॉग भी बताया. 'धंधा करते वक्त हिंदू-मुसलमान सोचा था, जो अब सोच रहे हो'- फिल्म से शाहरुख का फेवरेट डायलॉग है.
Dhanda Karte waqt Hindu mussalman socha tha joh ab soch rahe ho. https://t.co/nUwbocBCkb
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
शाहरुख के एक फैन ने उनसे जब पूछा कि आपका लकी नंबर क्या है, तो शाहरुख ने कहा, '100 करोड़.'
Mine is 100 cr ha ha https://t.co/adLTS8LfTi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
शाहरुख के कुछ और फनी ट्वीट्स भी देखिए:
Sookh ke kantaa ho Gaye ho. Kuch khaaya Karo https://t.co/BBlRhjIwA2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
Ja Beta ja...jee le apni zindagi https://t.co/8S6wam9X2B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
Sorry main unmein se nahi hoon jo picture chalaane ke liye paise de. Kaam Karo kamaaon aur phir picture jao. Lov u https://t.co/MKcrScqLR5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
First class hai bas! https://t.co/BkHkWRx588
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017