scorecardresearch
 

टीम KKR का ड्रामा देख हैरान हुए शाहरुख, बोले- तो मैं क्र‍िकेट छोड़ दूं

केकेआर टीम का वीड‍ियो देख हैरान हुए शाहरुख खान. बोले मैं छोड़ देता हूं क्र‍िकेट.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

आईपीएल में शाहरुख खान की टीम केकेआर का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. अक्सर शाहरुख खान अपनी टीम को चीयर करने के लिए दोस्तों और फैमिली के साथ शूटिंग से वक्त निकालकर पहुंचते भी हैं.  लेकिन टीम केकेआर ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है कि शाहरुख  खान ने कह दिया कि मैं क्र‍िकेट छोड़ देता हूं, तुम सब मेरे लिए एक्ट‍िंग छोड़ दो.

दरअसल रेड च‍िली एंटरटेनमेंट के ऑफिश‍ियल ट्विटर हैंडल से एक वीड‍ियो शेयर किया गया है. जिसमें केकेआर टीम के प्लेयर्स किंग खान के सुपहरह‍िट डॉयलाग्स बोल रहे हैं. इस वीड‍ियो को देखकर हंसी रोक पाना मुश्‍किल है. ऐसा ही हाल शाहरुख खान का भी हुआ और उन्होंने जवाब में लिखा कि मैं अपनी टीम को बहुत प्यार करता हूं. लेकिन एक डील करते हैं. मैं आपके लिए क्र‍िकेट छोड़ देता हूं, आप मेरे लिए एक्ट‍िंग करना छोड़ दें.

Advertisement

ये वीड‍ियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वैसे इन दिनों शाहरुख खान की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन चल रहा है.  किंग खान जल्द अपनी फिल्म जीरो लेकर आने वाले हैं. इन दिनों फिल्म की शूट‍िंग चल रही है.

Advertisement
Advertisement