scorecardresearch
 

शाहरुख का विराट को मैसेज- कर दो सबकी पतलून गीली

आज भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मौके पर शाहरुख खान ने कमेंट्री की.

Advertisement
X
कमेंट्री करते शाहरुख खान
कमेंट्री करते शाहरुख खान

Advertisement

आज भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मौके पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स सभी जोश से भरे हुए हैं.

शाहरुख खान को क्रिकेट से कितना लगाव है, ये सब जानते हैं. शाहरुख आज स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में मौजूद हैं और अपने एक्सपर्ट कमेंट्स भी दे रहे हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को सबकी पतलून गीली करने का मैसेज दिया है.

इसके पहले शाहरुख ने वीरेंद्र सहवाग के साथ लाइव कमेंट्री भी की थी और साथ में यह भविष्यवाणी भी कर दी थी कि पाकिस्तान 10 ओवर में 40 रन के भीतर 2 विकेट खो देगा.

जब हैरी मेट सेजल का मिनी ट्रेलर रिलीज, शाहरुख बनें CHEAP

गौरतलब है कि शाहरुख ने कुछ समय पहले ट्वीट कर बताया था कि वो भारत-पाक मैच और उनकी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के मिनी ट्रेलर लॉन्च के लिए ही बहुत एक्साइटेड हैं.

Advertisement
बता दें कि 'जब हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर बहुत फनी है और अनुष्का का गुजराती एक्सेंट कमाल का है.

ट्रेलर में हैरी, सेजल को कहते नजर आ रहे हैं कि उनका केरेक्टर खराब है. वो लड़कियों को बुरी नजरों से देखते हैं.

First Look: शाहरुख-अनुष्का स्टारर जब हैरी मेट सेजल का पहला पोस्टर रिलीज

फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. फिल्म में शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. फिल्म में अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं. जब सेजल यूरोप में ट्रिप पर रहती हैं तब उनकी मुलाकात हरविंदर से होती है. फिर दोनों कैसे प्यार में पड़ते हैं- यही फिल्म की कहानी है.

इसके पहले शाहरुख और अनुष्का 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement