scorecardresearch
 

शो के दौरान एंकर पर भड़के शाहरुख खान, वीडियो VIRAL

शाहरुख खान को लोगों ने हमेशा कूल अवतार में ही देखा है लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक शो के एंकर पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान को लोगों ने हमेशा कूल अवतार में ही देखा है लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक शो के एंकर पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल शाहरुख हाल ही में दुबई में दुबई टूरिज्स कैंपेन #BeMyGuest के सीक्वल को शूट किया. वहां उन्होंने कुछ प्रमोशनल एक्टीवीटिज में भी हिस्सा लिया और कुछ चैनल्स के कुछ सीक्वेंस को भी शूट किया.

शाहरुख ने ट्वीट कर फैंस से डियर माया देखने की अपील की

लेकिन एक शो के दौरान शाहरुख ने अपना आपा खो दिया और शो के एंकर पर बरस पड़े. यह घटना एक प्रैंक शो 'रमीज अंडरग्राउंड' में हुई. शूटिंग के दौरान शाहरुख फीमेल एंकर के साथ मिट्टी के गड्ढे में गिर जाते हैं, तभी वहां एक विशाल गिरगिट आ जाता है. इससे फीमेल एंकर बहुत डर जाती है लेकिन शाहरुख स्थिति संभालने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह सब प्रैंक का हिस्सा था और शो के एंकर गिरगिट के कॉस्ट्यूम से जब बाहर निकलते हैं तब शाहरुख का गुस्सा उनपर फूट पड़ता है.

Advertisement

अपनी मौत की अफवाह पर शाहरुख ने किया मजाक- प्लेन क्रैश के बावजूद बच गया

वीडियो में देखें कैसे शाहरुख एंकर पर गुस्सा कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement