हाल ही में शाहरुख ने इस बात का स्वीकारा कि जब वह किशोर अवस्था में थे तब उन्हें रंगमंच पर जाने में बहुत घबराहट होती थी. शाहरुख ने कहा कि स्टेज
के प्रति उनका ये डर तब निकला जब उन्होंने रामलीला के नाटक में बंदर का रोल किया.
मेरे और सलमान के बीच प्यार और दोस्ती: शाहरुख खान
शाहरुख के अनुसार, ' मुझे एक लंबी पूंछ वाले बंदर का रोल दिया गया था. मेरे पास अपने हुनर को दिखाने का ये एक बेहतरीन मौका था.
वैसे मैं पृथ्वीराज कपूर साहब की नकल उतारा करता था और शायरी भी किया करता था. लेकिन भीड़ के सामने मुझे डर लगता था. यह डर उस रोल की वजह से ही दूर हुआ.
उसके बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैं हजारों लोगों के सामने भी परफॉर्म कर सकता हूं.'