पिछले साल अगस्त 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस ने 200 करोड़ रुपये की कमाई करके चारों को धूम मचा दी थी. इस नए 200 करोड़ के क्लब में इसके बाद कृष 3, धूम 3 और सलमान की किक भी शामिल हुई और अब 2014 में इस क्लब में शाहरुख दीपिका की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का नाम दर्ज हो गया है. जी हां, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
शाहरुख खान और दीपिका की ये दूसरी फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. 'हैप्पी न्यू ईयर' महज 19 दिन में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.
आपको बता दें कि आमिर खान की 3 इडिइट्स ने साल 2009 में क्रिसमस के मौके पर 70 दिन में ये रिकॉर्ड बनाया था. शाहरुख की फिल्म ने इसे महज 15 दिन में किया. कृष 3 ने इस क्लब में शामिल होने में महज 10 दिन लगाए थे. इसके बाद आमिर की धूम 3 भी 10 दिन में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी.
200 करोड़ के क्लब और उसके सदस्यों के कुछ रोचक तथ्य:
- चेन्नई एक्सप्रेस ने 3 इडियट्स का 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड 181 दिन में तोड़ा था. 3 इडियट्स 1267 दिन में इस क्लब में शामिल हुई थी.
- कृष 3 ने चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड 80 दिन में 200 करोड़ रुपये कमाकर तोड़ा था.
- धूम 3 ने कृष 3 का रिकॉर्ड 50 दिन में तोड़ा था.
- किक ने तो 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने में महज 11 दिन लगाए थे और अब 'हैप्पी न्यू ईयर' ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 19 दिन में पूरा कर लिया.
- आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स जब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी, तब आमिर सिर्फ 45 साल के थे. वहीं, शाहरुख 48 साल की उम्र के थे जब चेन्नई एक्सप्रेस 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुए.
- रितिक रोशन इस क्लब में शामिल होने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के हीरो है. रितिक की कृष 3 जब इस क्लब में शामिल हुई तब वह 40 साल के होने वाले थे.
- सलमान खान को ये उपलबि्ध 48 साल होने के बाद मिली.
- हालांकि आमिर खान 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले सबसे पहले हीरो हैं. इसके बाद इनके पीछे शाहरुख ने इस क्लब में अपना नाम दर्ज कराया.
- दीपिका पादुकोण ने इस क्लब में महज 27.5 साल की उम्र में अपना नाम दर्ज कराया. वहीं, करीना जब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थीं तब उनकी उम्र 29.5 साल की थी. प्रियंका 31.34 साल की उम्र में इस क्लब में आईं, कटरीना 30.5 और जैक्लीन 29 साल की उम्र में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई.
- दीपिका अब तक एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिसकी दो फिल्में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.
- अगर निर्देशकों की बात करें तो राजकुमार हिरानी की फिल्म इस 200 करोड़ के क्लब में तब शामिल हुई थी जब वह 47.5 साल के थे. वहीं, रोहित शेट्टी ने 40.5 साल में अपनी फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल करवाया. विजय कृष्ण आचार्य ने इस रिकॉर्ड को 45 साल की उम्र में हासिल किया था, राकेश रोशन ने 64 साल की उम्र इस क्लब में शामिल हुए थे. और अब साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है, उनकी उम्र 48.49 है. कोरियाग्राफर फराह खान को ये सफलता 49.9 साल में मिली.
- 3 इडियट्स 1700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, चेन्नई एक्सप्रेस 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर, कृष 33 4400 स्क्रीन्स पर, धूम 3 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. किक को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. वहीं, हैप्पी न्यू ईयर 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.