scorecardresearch
 

देवदास के 13 साल पूरे होने पर शाहरुख ने वीडियो से किया याद

संजय लीला भंसाली की देवदास को रिलीज हुए आज 13 साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म को डबस्मैश वीडियो के जरिए याद किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

संजय लीला भंसाली की देवदास को रिलीज हुए रविवार को 13 साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म को डबस्मैश वीडियो के जरिए याद किया है.

Advertisement

साल 2002 में आई देवदास में एक शराबी प्रेमी की शीर्ष भूमिका निभाने वाले शाहरुख ने एक वीडियो डाला है जिसमें वह अपना फेमस डायलॉग बोल रहे हैं, बाबूजी ने कहा गांव छोड़ दो, सबने कहा पारो को छोड़ दो.

शाहरुख ने ट्वीट कर फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया और देवदास के कई पोस्टरों का कोलाज भी डाला. तस्वीर के नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा, संजय, बिनोद, प्रकाशजी, बेला, माधुरी, ऐश, सरोजजी, वैभवी, इस्माइल, मोंटी और पूरी टीम तथा देवबाबू को इस मास्टरपीस के लिए शुक्रिया.

 

शाहरुख ने फिल्म में अपने साथी कलाकार जैकी श्रॉफ का भी धन्यवाद अदा किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'और मेरे पसंदीदा जग्गू दादा को खास शुक्रिया. हम ला इलाज हो गए चुन्नी बाबू.'

Advertisement
Advertisement