सलमान खान के पुराने दुशमन शाहरुख खान इस साल अक्टूबर में प्रसारित होने जा रहे लोकप्रिया टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 8 के नए होस्ट हो सकते हैं.
दरअसल, पिछले साल सलमान ने कहा था कि बतौर होस्ट बिग बॉस का सातवां सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है. सलमान के इस ऐलान के बाद से ही शो के नए होस्ट के बारे में कयास लगने शुरू हो गए थे.
पिछले हफ्ते कलर्स टीवी के सालाना जलसे में शाहरुख की मौजूदगी से उन खबरों को बल मिला जिनमें कहा जा रहा था कि किंग खान बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट कर सकते हैं. यही नहीं चैनल की तरफ से आयोजित एक दूसरे अवॉर्ड समारोह इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) में शाहरुख को बेस्ट एंटरटेनर का अवॉर्ड भी दिया गया. जिसके बाद से यह साफ हो गया कि कलर्स और शाहरुख के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. वहीं कई सालों से बिग बॉस के होस्ट होने के बावजूद सलमान कलर्स चैनल के इन दोनों ही कार्यक्रमों से नदारद थे.
वहीं, दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें हैं कि चैनल नए होस्ट के तौर पर किसी यंग चेहरे की तलाश में है जो ऑडियंस के साथ-साथ बिग बॉस के घरवालों से भी कनेक्ट कर सके. खबर है कि चैनल ने रणबीर कपूर को अप्रोच भी किया था. वैसे रणवीर सिंह के नाम की भी चर्चा है.
चैनल के एक प्रवक्ता से जब शाहरुख खान को होस्ट बनाए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक हम अफवहों पर प्रतिक्रिया नहीं देते'.
एक सूत्र के मुताबिक, 'सलमान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'किक' की शूटिंग खत्म की है और वे सूरज बड़जात्या की फिल्म 'बड़े भैया' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. हम उनकी टीम से बातचीत कर रहे हैं और हो सकता है कि वो ही अगले सीजन को भी होस्ट करें'.
बताया जा रहा है कि सलमान फिल्मों में बेहद व्यस्त हैं और इसी वजह से वह शो नहीं करना चाहते. बहरहाल, 'बिग बॉस' के नए होस्ट पर अप्रैल तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. फिलहाल चैनल अपने रोमांचक रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' पर ध्यान दे रहा है, जिसे केपटाउन में शूट किया गया है.