अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार शाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. शाहरुख जनवरी में अपनी फिल्म 'रईस' की रिलीज से पहले राज ठाकरे से मिले. इस फिल्म में काम कर रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर विवाद है. शाहरुख ने राज ठाकरे को बताया कि माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही हैं.
एमएनएस ने कुछ दिन पहले भारत में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का हवाला देते हुए हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारों के काम करने का विरोध किया था. राज ठाकरे की पार्टी ने करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के खिलाफ इसलिए व्यापक विरोध प्रदर्शन किए थे, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान थे.
He (Shah Rukh Khan) had come to inform that rumours about Mahira Khan promoting Raees are false: MNS Chief Raj Thackeray pic.twitter.com/jithoNcWW9
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के लिए बाद में करण जौहर को भी राज ठाकरे से मुलाकात करनी पड़ी थी. जिसके बाद राज ठाकरे ने कहा था कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लिखित में उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे. हर निर्माता जिसने पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया है, सेना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देगा.
उरी अटैक के बढ़ा था तनाव
उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है.