scorecardresearch
 

जब एमेजॉन के CEO से मिले शाहरुख खान तो हुआ कुछ ऐसा, वायरल Video

एमेजॉन की ओर से आयोजित किए इवेंट में शाहरुख खान और जोया अख्तर ने CEO जेफ बेजोस से बातचीत की. इस इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, जोया अख्तर और जेफ बेजोस
शाहरुख खान, जोया अख्तर और जेफ बेजोस

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी एक्टिंग और शोहरत के साथ-साथ मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. शाहरुख मुंहफट हैं और किसी भी बात का जवाब देने में बिल्कुल संकोच नहीं करते. इतना ही नहीं शाहरुख के जवाब इतने बढ़िया होते हैं कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसा ही कुछ हुआ एमेजॉन के CEO जेफ बेजोस के साथ.

15 जनवरी को जेफ बेजोस भारत आए थे. जेफ यहां वर्क ट्रिप पर आए थे, जिसके दौरान उन्होंने बॉलीवुड के स्टार्स से बातचीत की. बॉलीवुड स्टार्स से मिलने अगर कोई आए और उनका स्वागत शाहरुख खान ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जेफ ने शाहरुख खान से मुंबई के अमेजन प्राइम इवेंट में बातचीत की, जिसमें डायरेक्टर जोया अख्तर भी उनके साथ थीं.

वायरल हुआ शाहरुख का वीडियो-

Advertisement

ये इवेंट अमेजन का आयोजित किया हुआ है, जिसमें शाहरुख खान और जोया अख्तर ने जेफ बेजोस से बातचीत की. इस इवेंट से एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस क्लिप के वायरल होने का कारण जेफ की बात पर दिया गया शाहरुख खान का जवाब.

असल में जेफ शाहरुख और जोया को स्टेज पर बुलाते हैं. जब सब बैठ जाते हैं तो जेफ जनता को बताते हैं कि वे बैकस्टेज शाहरुख से बात कर रहे थे और शाहरुख बहुत नम्र इंसान हैं. इसपर शाहरुख मजाक करते हुए कहते हैं कि ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं. ये सुनकर जेफ अपनी हंसी रोक नहीं पाते. जेफ के साथ जनता भी हंस पड़ती है.

अब शाहरुख ने भी जेफ को याद करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है. बता दें कि जेफ बेजोस से मुलाकात पर शाहरुख खान ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था, 'जोरदार जोया और जबरदस्त जेफ बेजोस के साथ मस्ती और सीख भरी शाम. प्राइम वीडियो इंडिया का शुक्रिया इस शाम को मुमकिन बनाने के लिए.'

शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट की है चर्चा

Advertisement

खबर है कि जेफ भारत में वर्क ट्रिप पर आए थे. वो भारत में एमेजॉन के ऑपरेशन को प्लान और रिव्यू करने के लिए आए थे. शाहरुख खान की बात करें तो खबर है कि वे करीना कपूर संग डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम कर सकते हैं. इसके अलावा खबर ये भी है कि शाहरुख गिरमिटिया के मजदूरों की कहानी पर बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं. अभी शाहरुख ने अपने किसी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement