scorecardresearch
 

हैपी न्यू ईयर में बच्चों की खातिर किए स्टंट: शाहरुख खान

शाहरुख खान ने कहा है कि अपनी अगली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में उन्होंने अपने बच्चों आर्यन और सुहाना की खातिर स्टंट किए हैं.

Advertisement
X
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने कहा है कि अपनी अगली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में उन्होंने अपने बच्चों आर्यन और सुहाना की खातिर स्टंट किए हैं.

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि मुश्किल स्टंट से दूर रह कर चोटों से बचना उन्हें पसंद नहीं है. शाहरुख ने पीटीआई को बताया, ''मेरे दो बच्चों ने मुझसे ज्यादा स्टंट करने के लिए कहा. ऐसे मामले में मैं पत्नी गौरी से ज्यादा बच्चों को सुनता हूं. ऐसा करना मुझे पंसद है. इसमें मुझे मजा आया. मुझे लगा कि अगर मैं कुछ चैलेंजिंग नहीं करूं तो मुझे चोट नहीं लगेगी.'

उन्होंने बताया कंधे और पीठ चोट के बाद वह मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा, 'एक अभिनेता के तौर पर शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से चुनौती को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है और जितना तक हो सकता है, मैं बेहतर करने की कोशिश करता हूं. हैप्पी न्यू ईयर में स्टंट मुश्किल था क्योंकि मुझे एक इमारत से छलांग लगानी थी. लेकिन मेरे शरीर मैं तार बंधा हुआ था. यह सुरक्षित था लेकिन डरावना था.'

Advertisement
Advertisement